baaybiDang meaning in hindi

बायबिडंग

  • स्रोत - संस्कृत

बायबिडंग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • एक लता जो हिमालय पर्वत, लंका और बर्गा में मिलती है

    विशेष
    . इसमें छोटे छोटे मटर के बराबर गोल गोल फल गुच्छों में लगते हैं जो सूखने पर ओपध के काम आते हैं । ये सूखे फल देखने में कबाबचीनी की तरह लगते हैं । पर उससे अधिक हलके और पोले होते हैं । वैद्यक में इसका स्वाद चरपरा कड़वा लिखा है और इसे रूखा, गरम और हलका माना है । यह कृमिनाशक, कफ और वात की दूर करनेवाला, दीपक तथा उदररोग, प्लीहा आदी आदि में लाभकारी होता है ।

  • एक लता जो हिमालय पर्वत, लंका और बरमा में होती है

बायबिडंग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा