बचन

बचन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बचन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वाणी , वाक्

    उदाहरण
    . तुलसी सुनत एक एकनि सों जो चलत विलोकि निहारे । मूकनि बचन लाहु मानों अंधन गहे हैं बिलोचन तारे ।

  • वचन , मुँह से निकला हुआ सार्थक शब्द

    उदाहरण
    . रघुकुल रीति सदा चलि आई । प्राण जाहु बरु बचन न जाई । . कत कहियत दुख देन को, रचि रचि बचन अलीक । सबै कहाउर है लखै, लाल महाउर लीक ।

बचन से संबंधित मुहावरे

बचन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वचन. 1. बोलने की क्रिया. 2. बात, वाणी. 3. कही हुई बात. 4. शास्त्रादि के वाक्य 5. एक, अनेक का बोध कराने वाला व्याकरण का विशेष विधान

बचन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आवाज; शब्द, बोल, वाणी; वायदा, प्रतिज्ञा, शपथ

Noun, Masculine

  • utterance; word; speech; promise.

बचन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बोल, दृढ़ता के साथ कही हुई बात, सत्य निष्ठा से कही गई बात, कहा. बचनन की बाँधी लच्छमी-लक्ष्मी सत्य के वश में है

बचन के ब्रज अर्थ

बच

पुल्लिंग

  • दे० 'वचन'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा