bachnaag meaning in hindi
बछनाग के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक स्थावर बिष
विशेष
. यह नेपाल के पहाड़ों में होनेवाले पौधे की जड़ है । इसे सीगिया, तेलिया और मीठा विष भी कहते हैं । यह देखने में हिरन की सींग के आकार का होता है । इसका रंग कड़ुवे तेल की तरह कानापन लिए पीला होता है और स्वाद मीठा होता है । इसकी जड़ के रेशों के बीचे गोंद की तरह गूदा होता है, जो गीला रहने पर तो नरम रहता है पर सूखने पर बहुत कड़ा हो जाता है । इसके अतिरिक्त एक प्रकार का और बछनाग होता है जो काला और इससे बड़ा होता है और जिसके ऊपर छोटे छोटे दाग होते हैं जो गाँठ की तरह मालूम पड़ते है । इसे काला बछनाग या कालकूट कहते हैं । यह शिकम (सिक्किम) की पहाड़ियों में होता है । ये दोनों ही विष हैं और के खाने से प्राणियों की मृत्यु होती है । वैद्यक में बछनाग का स्वाद मीठा, प्रकृति गरम और गुण वात एवं कफनाशक तथा कंठरोग और सन्निपात को दूर करनेवाला बतलाया गया है । इसका प्रयोग औषघों में होता है । निघटु में इसके वत्सनाभ, हारिद्र, सवतुक, प्रदीपन, सौराष्ट्रक, शृंगक, कालकूट और ब्रह्मपुत्र, ये नौ भेद बतलाए गए हैं। - एक प्रकार का विष जो एक पहाड़ी पौधे की जड़ है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा