बड़

बड़ के अर्थ :

बड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an allomorph of 'बड़ा' used as the first member in several compound words (e.g. बड़प्पन, बड़बोला)
  • a banyan tree

बड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बकवाद, प्रलाप, जैसे, पागलों की बड़
  • बड़बड़ाने या मुंह से बड़ बड़ शब्द उत्पन्न करने की क्रिया या भाव।; निरर्थक या व्यर्थ की बातें, प्रलाप, जैसे-पागलों की बड़; डींग, शेखी, क्रि० प्र०-मारना, हाँकना

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बरगद का पेड़
  • पीपल की तरह का एक बड़ा पेड़
  • पशु-पक्षियों आदि में हाथ, पैर दुम, पर और सिर को छोड़कर शरीर के बीच का बाकी सारा भाग, मुहा०-(कोई चीज) धड़ में डालना = निगल या खा जाना, पेट में उतारना, (किसी का) घड़ रह जाना लकवे या ऐसे ही किसी रोग के कारण देह या शरीर निष्क्रिय और स्तब्ध हो जाना, धड़ से सिर अलग करना सिर काट लेना, जिससे मृत्यु हो जाय
  • मनुष्य के शरीर का वह बीचवाला अंश, जिसके अंतर्गत छाती, पीठ और पेट होते हैं, सिर और हाथ-पैर को छोड़ शरीर का बाकी भाग, कमर से ऊपर और गले के नीचे का भाग

हिंदी ; विशेषण

  • 'बड़ा'

    उदाहरण
    . को बड छोट कहत अपराधू ।


प्रत्यय

  • एक प्रत्यय जो शब्दों के आरंभ में जुड़कर 'बड़ा' अर्थ देता है, जैसे- बड़बोला; बड़भाग

बड़ के अंगिका अर्थ

बड़

विशेषण

  • आगे बढ़ना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बरगद का वृक्ष (विन बड़ा, बढ़कर)

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रलाप, बकवाद

बड़ के अवधी अर्थ

बड़

क्रिया-विशेषण

  • बहुत

विशेषण

  • बड़ा

बड़ के कन्नौजी अर्थ

  • बड़ का समास रूप में व्यवहृत रूप

बड़ के कुमाउँनी अर्थ

बड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा-उड़द की दाल, की पीठी से बनाया जाने वाला एक पकवान
  • वट वृक्ष, बड़ का पेड़

विशेषण

  • जिसका डील, फैलाव अधिक हो, पद-प्रतिष्ठा अधिकार आदि में भारी महत्व का, ठुल

बड़ के गढ़वाली अर्थ

बऽड़, बौड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बछड़ा

  • बछड़ा

Noun, Masculine

  • he-calf.

  • he-calf.

बड़ के ब्रज अर्थ

बड़', बड़

पुल्लिंग

  • वट वृक्ष

स्त्रीलिंग

  • प्रलाप ; डीग , शेखी

बड़ के भोजपुरी अर्थ

बड़

विशेषण

  • बड़ा;

    उदाहरण
    . बड़ बेटा बाप के, छोट बेटा महतारी के,माझिल घुनसारी के (लोकोक्ति)।

Adjective

  • big, elder.

बड़ के मगही अर्थ

बड़

संज्ञा

  • वट-वृक्ष, बरगद का पेड़

  • व्यर्थ की बात, प्रलाप; बड़बड़

विशेषण

  • बाड़ा; श्रेणी, जाति, परिमाण, गुण, उम्र आदि में बड़ा, छोटे का उलटा

बड़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • [वट] एक महावृक्ष
  • बेसन घोरि तेलमे छानि बनाओल तरकारी

विशेषण

  • बहुत, बेसी, अधिक
  • पैघ
  • श्रेष्ठ

Noun

  • banyan tree.
  • dish of pulse fried in oil.

Adjective

  • much, ample.
  • big, large, great.
  • superior,

बड़ के मालवी अर्थ

बड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वटवृक्ष।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा