bad meaning in kumaoni
बद्द के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
-
उपसर्ग की भाँति बुरा- अर्थक
उदाहरण
. बदनाम, बदचलन, बदजबान, बदनसीब, बदपरहेज, बदबू, बदमस्त, बदमाश, बदशगुन।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे०-बद; कोई भारी वस्तु मिट्टी में गिरने पर होने वाली ध्वनि, पीठ पर थपकी से होने वाली ध्वनि
बद्द के हिंदी अर्थ
बद
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गरमी की बीमारी के कारण यों ही सूजी हुई जाँघ पर की गिलटी , गोहिया , बाघी , क्रि॰ प्र॰—निकलना
- चौपायों का एक छूत का रोग जिसमें मुँह से लार बहती है, उनके खुर और मुँह में दाने पड़ जाते हैं और सींग से लेकर सारा शरीर गरम हो जाता है
-
पलटा , बदला , एवज
उदाहरण
. तब इक मित्रहि कहयो बुझाई । तुम हमरी बद पहरे जाई ।
फ़ारसी ; विशेषण
- बुरा; ख़राब
- अधम , निकृष्ट
- बुरे आचरण का (मनुष्य) , दुष्ट , दुराचारी, खल , मीच , जैसे, बद अच्छा, बदनाम वुरा
- अच्छा का उल्टा या विपरीत
- खोटा; अशुभ
बद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबद्द के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबद्द से संबंधित मुहावरे
बद्द के अवधी अर्थ
- शरारती
बद्द के कन्नौजी अर्थ
बद
संज्ञा, पुल्लिंग
- काँख में निकलने वाला फोड़ा
फ़ारसी ; संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग
- बुरा, खराब 2. दुष्ट, खोटा. 3. अशुभ
बद्द के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- बुरा, दुष्ट, नीच
Adjective
- bad, wicked, mean.
बद्द के बुंदेली अर्थ
बद
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जाँघ में उठने वाली गिल्टी
बद्द के ब्रज अर्थ
बद
स्त्रीलिंग
- बदला; किसी का निश्चित पक्ष
बद्द के मगही अर्थ
बद
फ़ारसी ; विशेषण
- बुरा, दुष्ट, नीच; बदमाश, कुकर्मी, दे. 'बदिअल'
बद्द के मैथिली अर्थ
बद
विशेषण
- अधलाह
- दुष्ट, असाधु, बदमास, मरखाह
- विप सदा
Adjective
- bad
- wicked, naughty
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा