बदहवास

बदहवास के अर्थ :

बदहवास के कन्नौजी अर्थ

  • जिसका होश-हवाश ठिकाने न हो

बदहवास के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • stunned (out of wits), stupefied, bewildered

बदहवास के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • बेहोश, अचेत, जो होश और हवास में न हो

    उदाहरण
    . बदहवास स्त्री बड़बड़ाए जा रही थी।

  • व्याकुल, विकल, उद्विग्न
  • श्रांत, शिथिल, पस्त

बदहवास के अवधी अर्थ

फ़ारसी, अरबी ; विशेषण, पुल्लिंग

  • जिसका दिमाग खराब हो

बदहवास के मगही अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • बेसुध, व्याकुल, उकिल-बिकिल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा