बड़ेरा

बड़ेरा के अर्थ :

बड़ेरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूलयुक्त ऊपर उठी हवा का जमीन पर बढ़ाव

बड़ेरा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • बड़ा

    उदाहरण
    . छोटे औ बडेरे मेरे पूनऊ अनेरे सब।

  • श्रेष्ठ, बृहत्, महान्

    उदाहरण
    . सबहि कहत हरि कृपा बड़ेरी अब ही परिहि लखाई।

  • प्रधान, मुख्य
  • प्रधान पुरुष, मुखिया

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छाजन में बीच की लकड़ी जो लंबाई के बल होती है और जिस पर सारा ठाट होता है, बँडेर
  • कुएँ पर दो खंभों के ऊपर ठहराई हुई वह लकड़ी जिसमें घिरनी लगी रहती है

बड़ेरा के कन्नौजी अर्थ

बड़ेरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छप्पर के बीच में लगी लकड़ी

बड़ेरा के ब्रज अर्थ

बड़ेरा

पुल्लिंग

  • बवंडर , तूफान

बड़ेरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लू का चक्रवात;

    उदाहरण
    . ऐ बड़ेरा हम तू भैना, हमरा के धरब त कोढ़।

  • बड़ेरी स्त्री. खपरैल के घर का मुँड़ेरा;

    उदाहरण
    . काग बड़ेरी पर बइठल बा।

Noun, Masculine

  • cyclone of hot summer wind (loo).
  • parapet of a house with a sloping tiled roof.

बड़ेरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा