ba.Dhaar meaning in english
बड़हार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the post-marriage feast organised by the bridal party
बड़हार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- विवाह हो जाने के पीछे वर और बरातियों की ज्योनार
बड़हार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबड़हार के अंगिका अर्थ
बड़हार
संज्ञा, पुल्लिंग
- बरातियों की वह ज्योनार जो विवाह के बाद की जाती है
बड़हार के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ब्याह का दूसरा दिन जब बारात ठहरी रहती है
बड़हार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ब्याह के बाद कन्या पक्ष की ओर से होने वाली बरातियों की ज्योनार
बड़हार के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'बधार'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा