बढ़ई

बढ़ई के अर्थ :

बढ़ई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a carpenter
  • a low caste in the Hindu caste-hierarchy

बढ़ई के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • काठ को छीलकर और गढ़कर अनेक प्रकार के समान बनानेवाला, लकड़ी का काम करनेवाला
  • लकड़ी का काम करने वाली की जाति या वर्ग
  • लकड़ी को छीलकर या गढ़कर दरवाज़े, मेज़, पलंग आदि बनाने वाला कारीगर
  • रहस्य संप्रदाय में गुरु जो शिष्य कुंदे को गढ़-छीलकर सुंदर मूर्ति का रूप देता है
  • लकड़ी गढ़कर दरवाज़े, मेज, चौकी आदि बनाने वाला कारीगर

    उदाहरण
    . एक कुशल बढ़ई ने इस दरवाज़े को बनाया है ।

  • एक जाति जिसके सदस्य लकड़ी की वस्तुएँ आदि बनाते हैं
  • उक्त कारीगरों की जाति या वर्ग
  • लकड़ी को छील तथा गढ़कर उसके उपयोगी उपकरण बनानेवाला कारीगर

बढ़ई के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

बढ़ई के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • लकड़ी का काम करनेवाला

बढ़ई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक हिन्दू जाति जो लकड़ी का काम करती है

बढ़ई के गढ़वाली अर्थ

बढ़े

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का काम करने वाला

Noun, Masculine

  • carpenter.

बढ़ई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी के उपकरण बनाने वाला कारीगर बाड़ई, बाढ़ई

बढ़ई के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • लकड़ी का कार्य करने वाला कारीगर

बढ़ई के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का सामान बनाने वाला कारीगर;

    उदाहरण
    . बढ़ई के इहाँ पीढा जरुर से गढ़ल होखी

Noun, Masculine

  • carpenter.

बढ़ई के मगही अर्थ

बड़ही

अरबी ; संज्ञा

  • बढ़ई; काठ का सामान बनाने वाला, शिल्पी; इस नाम की एक जाति; उस जाति का पुरुष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा