बधिया

बधिया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बधिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a castrated bull/bullock

बधिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह बैल या और कोई पशु जो अंडकोश कुचल या निकालकर 'षंड' कर दिया गया हो, नपुंसक किया हुआ चौपाया, खस्सी, वह चौपाया जिसे आँडू न हो

    उदाहरण
    . दौलत दुनिया माल खजाने बधिया बैल चराई।

  • एक प्रकार का मीठा गन्ना

विशेषण

  • जिसका अंडकोश कुचल या निकाल लिया गया हो और फलतः उसे षंड कर दिया गया हो

    उदाहरण
    . बधिया पशु जोतने के काम आता है।

बधिया के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बधिया से संबंधित मुहावरे

  • बधिया बैठना

    इतना घाटा होना कि कारोबार बंद हो जाए, घाटा होना, टोटा होना, दिवाला निकलना

बधिया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पशु या पुरुष अंडकोष निकाल गया हो

बधिया के अवधी अर्थ

  • (पशु) जिसका अंडकोष निकाल दिया गया हो

बधिया के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आकार में छोटा बैल. 2. ऐसा छोटा बैल जिसकी पीठ पर एक प्रकार की झोली डालकर उसमें सामान या मैला आदि ढोया जाता है 3. बैल, घोड़ा, बकरा आदि जिसका अण्डकोश कुचल कर निकाल दिया गया हो 4. पौरुष से रहित (व्यक्ति)

बधिया के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नसबन्दी

Noun, Masculine

  • castration.

बधिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दतियासाई जूता में जारो के ऊपर का भाग, चमार, रस्सी

बधिया के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पशु जिसका अण्डकोश निकाल दिया गया हो या उसकी सक्रियता समाप्त कर दी गई हो, वाँगरो।

बधिया के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा