बधना

बधना के अर्थ :

बधना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मुसलमान समुदायमे प्रचलित टोटीवाला लोटा

Noun

  • water-pot fitted with a spout used by Muslims.

बधना के हिंदी अर्थ

बद्धना

हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • मार डालना, बध करना, हत्या करना

    उदाहरण
    . खल बधि तुरत फिरे रघुबीरा । . ताहि बधे कछु पाप न होई ।

  • बध या हत्या करना

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • देखिए : 'बढ़ना'

    उदाहरण
    . दया धर्म का रूंखड़ा, सतसों बधता जाइ । . बरष बधै बिय बाल पिथ्थ बद् धै इक मासह । . मंत्र जंत्र धारंत मन, आकरषे जब चंद । प्रगट दरस दिने सबन, कवि उर बध्यौ अनंद ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी या धातु का टोंटीदार लोटा जिसका व्यवहार अधिकतर मुसलमान करते है
  • चूड़ीवालों का औजार
  • एक प्रकार का टोंटीदार लोटा

बधना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टोटी लगा हुआ लोटा, वध करना, हत्या करना

बधना के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मुसलमानों का लोटा

बधना के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बांधने वाली रस्सी, अनाज बांधने का पात्र

बधना के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक टोंटी वाला लोटा

बधना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • टोटीदार लोटा, (मुसलमानों के) वजू आदि करने का पात्र; मिट्टी का लोटा-जैसा पात्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा