bagaar meaning in kumaoni
बगार के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बघार-तड़का, सब्जी तथा दाल में छोंक के समय पड़ने वाला हुए मसाला
बगार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह स्थान जहाँ गाएँ बाँधी जाता हुए, धाटी
बगार के अवधी अर्थ
संज्ञा
- झुंड
बगार के कन्नौजी अर्थ
- देखिए : बघार
बगार के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- न जोता-बोया जाने वाला खेत का उच्च भाग, पड़ती भूमि
बगार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तड़का, छोंक, जीरा आदि को तलकर चुरती हुई स्थिति में दाल-शाक में मिलाना, बधार, वह स्थान जहाँ गाय बाघी जाती है, घाटी
बगार के ब्रज अर्थ
बगार'
पुल्लिंग
-
गोशाला !; कुर्गम घाटी
उदाहरण
. बयार बगारन की ।
सकर्मक
-
फैलाना , बिखेरना
उदाहरण
. बैरी बसंत जु कीन्ह बगारौ । -
बगाहक वि० नाशकारी
उदाहरण
. विघन बगाहक हो साहब सुजान जू ।
बगार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा