बगावत

बगावत के अर्थ :

बगावत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • rebellion, revolt

बगावत के हिंदी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह भारी उपद्रव जिसका उद्देश्य राज्य आदि को हानि पहुँचाना, उलटना या नष्ट करना हो, बाग़ी होने का भाव, किसी के ख़िलाफ़ खड़ा होना, बलवा

    उदाहरण
    . मंगल पांडे का अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ विद्रोह बहुत ज़बरदस्त था।

  • सैनिक विद्रोह अथवा युद्धात्मक भावना से युक्त विद्रोह, आज्ञा,आदेश आदि की जाने वाली स्पष्ट अवज्ञा, राज-विद्रोह, विप्लव, बदअमली, अराजकता, अशांति, अवज्ञा, हुक्म उदूली, नाफ़रमानी, ग़द्दारी
  • राजद्रोह
  • बाग़ी होना, किसी के खिलाफ़ खड़ा होना, विद्रोह
  • वह भारी उपद्रव जिसका उद्देश्य राज्य आदि को हानि पहुँचाना, उलटना या नष्ट करना हो
  • वह भारी उपद्रव जिसका उद्देश्य राज्य आदि को हानि पहुँचाना, उलटना या नष्ट करना हो
  • आज्ञा, आदेश आदि की की जानेवाली स्पष्ट अवज्ञा
  • विद्रोह, सैनिक विद्रोह अथवा युद्धात्मक भावना से युक्त विद्रोह

बगावत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बगावत के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • राज विद्रोह, विद्रोह, विप्लव
  • अराजकता, बदअमली

बगावत के मालवी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विद्रोह

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा