बगरा

बगरा के अर्थ :

  • स्रोत - देशज
  • अथवा - बगराव

बगरा के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया, अकर्मक, सकर्मक

  • बिखेरना , छितराना

    उदाहरण
    . जलद जाल बगराइ ।

  • बिखरना

    उदाहरण
    . जहाँ तहाँ बगरी।

बगरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की मछली जो संयुक्त प्रांत और बंगल में होती है

    विशेष
    . यह छह सात अंगुल लंबी होती है और जमीन पर उछलती या उड़ान भरती है । यह खाने में ख्वादिष्ट होती है । इसे शुभा भी कहते हैं ।

बगरा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • आवारा (पशु)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा