बघार

बघार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - बघारु

बघार के कन्नौजी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • बघारने की क्रिया, छौंक, तड़का लगाना. 2. फैलाना. 3. पाण्डित्य दिखाने के लिए किसी विषय की चर्चा करना
  • वह स्थान या वह मार्ग जहाँ घना जंगल पड़ता हो

बघार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Imitative

  • seasoning (of cooked vegetables, pulses, etc.). with boiled ghee and spices

बघार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह मसाला जो बघारते समय घी में ड़ाला जाय , तड़का , छौंक , क्रि॰ प्र॰—देना
  • बघारने की मँहक , क्रि॰ प्र॰—आना , —उठना

बघार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बघार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छौक, तड़का, बघारने का मसाला

बघार के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छौंके देकर पदार्थ को मसालेदार तलना

बघार के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • छौंक, आडम्बर पूर्ण बोलना (क्रि)

बघार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे. बगार

बघार के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, सकर्मक

  • तड़का , छौंक ; छोकने का मसाला
  • बघार देना

बघार के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छौंक;

    उदाहरण
    . दाल में बघार दे द।

Noun, Masculine

  • seasoning.

बघार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छौंक, तड़का; छौंकने का मसाला

बघार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तड़का, छोंक।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा