baghanhaa.n meaning in hindi
बघनहाँ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का हथियार जिसमें बाघ के नहँ के समान चिपटे टेढ़े काँटे निकले रहते हैं, यह उँगलियों में पहना जाता है और इससे हाथपाई होने पर शत्रु को नोच लोते हैं, शेरपंजा
-
एक आभूषण जिसमें बाघ के नाखून चाँदी या सोने में मढ़े होते हैं, यह गले में तागे में गूँथकर पहना जाता है
उदाहरण
. कठुँला कंठ बधनहाँ नीके । नयन सरोज अयन सरसी के ।
बघनहाँ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबघनहाँ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see बघनखा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा