बही

बही के अर्थ :

बही के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an account book
  • a register

बही के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लंबी पुस्तिका के रूप में बनाई हुई कागज़ों की वह गड्डी जिस पर क्रम से नित्य प्रति का लेखा या हिसाब लिखा जाता हो, सिली हुई मोटी कॉपी जो हिसाब लिखने के काम आती है; महाजनों-व्यापारियों आदि के हिसाब का रजिस्टर

    उदाहरण
    . वह बही खोलकर आय-व्यय का विवरण देख रहा है । . खाता खत जान दे बही को बहि जान दे ।

बही के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बही से संबंधित मुहावरे

बही के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिसाब की बही

बही के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जिसमें अनेक मदों या व्यक्तियों के खाते बने या उनका हिसाब लिखा होता है

बही के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए:- बई

बही के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चौकार टिकिया, अधिकांश साबुन की टिकियाँ के लिए प्रयुक्त
  • हिसाब-किताब लिखने की लम्बी, किताब

बही के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • हिसाब-किताब लिखने की पुस्तिका,लिखने की कॉपी; (बहना-जुतना) मोट के बैलों के चलने का ढालुऑ रास्ता, पौदर; कोल्हू, रहट, ईख का कल आदि में बैलों के घूमने का गोलाकार राह, गोर-पौरी, पौदर

बही के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पञ्जी, खाताः लेखा आदिक विवरण दिनानुदिन दर्ज करबाक पैघ पोथी

Noun

  • register, ledger, book of accounts

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा