बहीर

बहीर के अर्थ :

बहीर के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भीड़, जनसमूह

    उदाहरण
    . जिहि मारग गे पंडिता तेही गई बहीर । ऊँची घाटी राम की तिहि चढ़ि रहे कबीर ।

  • सेना की सामग्री, फौज का सामान

    उदाहरण
    . कब आय हौ औसर जान सुजान बहीर लों बैस तौ जाति लदी । . हुकुम पाय कुतवाल ने दई बहीर लदाय ।

  • सेना के साथ साथ चलनेवाली भीड़ जिसमें साईस, सेवक, दूकानदार आदि रहते हैं । फोज का लवाज

संस्कृत ; अव्यय

  • बाहर

    उदाहरण
    . कोऊ जाय द्वार ताहि देत हैं अढ़ाई सेर । बेर जनि खाओ चले जाव यों बहीर के ।

बहीर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहरा व्यक्ति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जनसमूह, भीड़भाड़

बहीर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • वधिर

Adjective

  • deaf.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा