बहिला

बहिला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बहिला के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • बच्चा न देने वाली ( गाय, भैंस आदि)

बहिला के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • ऐसी गाय या भैंस जो बच्चा न देती हो, बंध्या, बाँझ, जो बच्चा न दे (चौपायों के लिए), बाँझ, ठाँठ

बहिला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाँझ

बहिला के अवधी अर्थ

विशेषण

  • पशु जो गाभिन न हो

बहिला के बघेली अर्थ

विशेषण

  • बच्चा न प्रजनन करने वाली पशु, बाँझ, बंंध्या पशु

बहिला के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • दूध न देने वाली गाय, भैंस

बहिला के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • बाँझ (औरत या मादा पशु)

    उदाहरण
    . हई गाय बहिला हिए।

Adjective

  • infertile (woman or female animal).

बहिला के मगही अर्थ

  • बारबार पाल खाने पर भी गर्भधारण न करने वाली गाय, भैंस; परती

बहिला के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • जे फड़ए-फुलाए-बिआए नहि

Adjective

  • barren fruitless.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा