बहोर

बहोर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बहोर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वापस आने या लौटने की क्रिया, फेरा, वापसी, पलटा

    उदाहरण
    . सबही लीन्ह बिसाहन अउ धर कीन्ह बहोर । बाम्हन तहवाँ लेइ का गाँठि साँठि सुठि थोर ।

  • बहुरने की क्रिया या भाव

क्रिया-विशेषण

  • 'बहोरि'

बहोर के अंगिका अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • फिर से

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फेरा पलटा

बहोर के ब्रज अर्थ

बहोरि

पुल्लिंग

  • वापिसी , पलटा

    उदाहरण
    . तुलसी गरीब की गई बहोर रामनाम ।


सकर्मक क्रिया

  • बटोरना, संचित करना
  • लौटाना

अव्यय

  • पुनः , फिर

    उदाहरण
    . न्हाइ बहोरि अंगोछि अंग को ।

बहोर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (बहुराना) वापसी, पलटा, विवाह की एक रस्म, अहोर-बहोर

बहोर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा