bahraanaa meaning in angika
बहराना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- बाहर चले जाना, घर से बाहर हो जाना
बहराना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
जिस बात से जी ऊबा या दुखी हो उसकी ओर से ध्यान हटाकर दूसरी ओर ले जाना, ऐसी बात कहना या करना जिससे दुःख की बाद भूल जाय और चित्त प्रसन्न हो जाय
उदाहरण
. मैं पठवत अपने लरिका को आवै मन बहराइ । -
बहकाना, भुलाना, फुसलाना
उदाहरण
. क्यों बहरावत झूठ मोहिं और बढ़ावत सोग । अब भारत में नाहि वे रहे बीर जे लोग । . उरहन देत ग्वालि जे आई तिन्है जशोदा दियो बहराई । - बाहर करना या निकालना
- 'बहरियाना'
- (नाव आदि) किनारे से दूर और धारा की तरफ ले जाना
अकर्मक क्रिया
-
बाहर होना, दे॰ 'बहरियाना' २, '
उदाहरण
. भोर ठहरात न कपूर बहरात मेध सरद उड़ात बात लाके दिसि दस को । - बहरा बनने का नाटक करना
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी नगर की सीमा पर या उससे बाहर स्थित मुहल्ला या बस्ती
बहराना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा