बेन

बेन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - बैन

बेन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वचन, वाणी, बोल

Noun, Masculine

  • speech,utterance.

बेन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • saying, speech
  • utterance

बेन के हिंदी अर्थ

बैन, बयन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वचन , बात

    उदाहरण
    . माया डोलै मोहती बोलै कड़आ बैन । कोई घायल ना मिलै, साई हिरदा सैन । . बिप्र आइ माला दए कहे कुशल के बैन । कुँवरि पत्यारो तब कियो जब देख्यो निज नैन ।

  • घर में मृत्यु होने पर कहने के लिये बँधे हुए शोकसूचक वाक्य जिसे स्त्रियाँ कहकर रोती हैं , (पंजाब)
  • वेन का पुत्र, पृथु
  • मनुष्य के मुख से निकलने वाला सार्थक शब्द
  • थैला, झोला
  • बोरा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'वेणु', 'बीन'

    उदाहरण
    . मोहन मन हर लिया सु बैन बजाय के । . बिन ही ठाहर आसण पूरै, विन कर बैन बजावै ।

  • कोई काम या बात न करने का आदेश

बेन के अवधी अर्थ

बैन

संज्ञा

  • बचन; यह शब्द कविता में ही प्रयुक्त होता है

बेन के कन्नौजी अर्थ

बैन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वचन, बोल

बेन के बुंदेली अर्थ

बैन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वेणु, बाँसुरी, भगिनी, बहिन, बहन

बेन के ब्रज अर्थ

बैन, बयन

पुल्लिंग

  • दे० 'बानी'

    उदाहरण
    . गहकि गाँसु और गहे रहे अधकहे बैन ।

  • दे० 'वेणु'

    उदाहरण
    . वहै गति लेन औ बजावनि ललित बैन।

  • उपहार , बायना , भागी ; बैना बंदिया नामक आभूषण

सकर्मक क्रिया

  • बोना , बो देना

बेन के मगही अर्थ

बैन, बयन

संज्ञा

  • बात, बचन; बोली, वाणी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा