bainaa meaning in hindi
बैना के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह मिठाई आदि जो विवाहादि उत्सवों के उपलक्ष में इष्टमित्रों के यहाँ भेजी जाती है, मांगलिक अवसरों पर रिश्तेदार और सगे-संबंधियों को भेजी जाने वाली मिठाई
संस्कृत ; सकर्मक क्रिया
- बोना
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 'वेंदा'
बैना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह मिठाई, पकवान, आदि जो विवाहादि उत्सवों के उपलक्ष में
बैना के अवधी अर्थ
बयना
संज्ञा, पुल्लिंग
- उपहार जो ब्याह अथवा पुत्रजन्म पर बाँटा जाता है
संज्ञा
- ब्याह अथवा पुत्र जन्म आदि अवसरों पर बँटने वाला उपहार
बैना के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मित्रों, पड़ोसियों, सम्बंधियों के यहाँ भेजा जाने वाला पकवान, फल आदि
- मित्रों, संबंधियों के यहाँ भेजी जाने वाली मिठाई आदि
बैना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रूई धुनकने वाली एक जाति
बैना के मगही अर्थ
बयना
संस्कृत ; संज्ञा
- दे. 'बैना'
- विशेष अवसरों पर अपने लोगों को बाँटी जानेवाली मिठाई, पकवान आदि वस्तुएँ; उपहार में देने की वस्तु
बैना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा