बैंगन

बैंगन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बैंगन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • brinjal

बैंगन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वार्षिक पौधा जिसके फल की तरकारी बनाई जाती है , भंटा

    विशेष
    . यह भटकटैया की जाति का है और अबतक कहों कहीं जंगलों में आपसे आप उगा हुआ मिलता है जिसे 'बनभंटा' कहते हैं । जंगली रूप में इसके फल छोटे और कड़ुवे होते है । ग्राम्य रूप में इसकी दो मुख्य जातियाँ है; एक वह जिसके पत्तों पर काँटे होते हैं; दूसरी वह जिसके पत्तों पर काँटे नहीं होते । इसके अतिरिक्त फल के आकार, छोटाई, बड़ाई और रंग के भेद से अनेक जातियाँ हैं । गोल फलवाले बैंगन को मारुवा मानिक कहते हैं और लबोतरे फलवाले को बथिया । यद्यपि इसके फल प्रायः ललाई लिए गहरे नीले रंग के होते हैं, तथापि हरे और सफेद रंगके फल भी एक ही पेड़ में लगते हैं । इसकी एक छोटी जाति भी होती है । इस पौधे की खेती केवल मैदानों में होती है । पर्वतों की अधिक ऊँचाई पर यह नहीं होता । इसके बीज पहले पनीरी में बोए जाते हैं; जब पोधा कुछ बड़ा होता है, तब क्यारियों में हाथ हाथ भर की दूरी पर रोपे जाते हैं । इसके बीज की पनीरी साल में तीन बार बोई जाती है; एक कार्तिक में दूसरी माघ में और तीसरी जेठ अषाढ़ में । वैद्यक में यह कटु, मधुर और रुचिकारक तथा पित्तनाशक, व्रणकारक, पुष्टिजनक, भारी और हृदय को हितकारक माना गया है ।

    उदाहरण
    . गुरू शब्द का बैंगन करिले तब बनिहै कुँजड़ाई ।

  • एक प्रकार का चावल जो कनारा और बंबंई प्रांत में होता है

बैंगन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बैंगन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक सब्जी जो नीले हरे और उजले रंग का होता है

बैंगन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौधा और उसका फल जो तरकारी के काम आता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा