bank meaning in hindi
बैंक के हिंदी अर्थ
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह स्थान जहाँ ब्याज पाने की इच्छा से रुपया जमा किया जाता हो और ऋण भी लिया जा सकता हो
- वह संस्था जो मुख्य रूप से सूद पर रुपयों के लेन-देन का काम करती हो
-
वह स्थान जहाँ ब्याज पाने की इच्छा से रुपया जमा किया जाता हो और ऋण भी लिया जा सकता हो
उदाहरण
. उसने बैंक में दस हज़ार रूपए जमा किए । -
वह संस्था जो मुख्य रूप से सूद पर रुपयों के लेन-देन का काम करती हो
उदाहरण
. पढ़ाई के लिए भी बैंक से ऋण मिल जाता है । - वह स्थान या संस्था जहाँ लोग ब्याज पाने की इच्छा से रुपया जमा करते हों और ऋण भी लेते हों , रुपए के लेन देन की बड़ी कोठी
- वह कार्यालय या संस्था जो लोगों का रुपया सूद देकर अपने यहाँ जमा करती अथवा सूद लेकर लोगों को ऋण देती है, लोगों की हुंडियाँ लेती और भेजती है तथा इसी प्रकार के दूसरे महाजनी के कार्य करती है
- (महाजनी कोठी)
अंग्रेज़ी, देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- रुपए-पैसे के लेनदेन तथा उस पर लगने वाले ब्याज आदि प्रबंध करने वाली व्यवसायिक संस्था या प्रतिष्ठान, अधिकोष
- किसी वस्तु या पदार्थ का संग्रह स्थल, जैसे- ब्लडबैंक
-
कुलसूचक उपाधि, अल्ल
उदाहरण
. बूसर एक कस्बे का नाम था । जहाँ के पूर्व काल के वे रहनेवाले थे । जिससे यह बैंक उनका पड़ा । क्योकि बहुत से गोत वा बैंक गाँवों के नामों से भी होते हैं । वैसे ही यह भी हुआ ।
बैंक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबैंक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबैंक के अंगिका अर्थ
बंक
संज्ञा
- गुल्लक
विशेषण
- टेढ़, तिरछा, कुल्हड़ जिसमें बच्चा पैसा डालते है
बैंक के अवधी अर्थ
बंक
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बैंक
बैंक के कन्नौजी अर्थ
- लोगों का रुपया जमा करने और माँगने पर व्याज सहित लौटा देने का कारोबार करने वाली संस्था
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बैंक, लोगों का रुपया जमा करने और माँगने पर व्याज सहित लौटा देने का कारोवार करने वाली संस्था
बैंक के गढ़वाली अर्थ
बंक
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह स्थान जहां रुपयों का लेन-देन होता है, बैंक
Noun, Masculine
- bank.
बैंक के बुंदेली अर्थ
बँक
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बैंक, अधिकोष
बैंक के मगही अर्थ
बंक
संज्ञा
- रुपया जमा करने और निकासी का प्रतिष्ठान; रुपया, पैसा, धन, माल; नदी, नहर आदि का तट, किनारा, अराड़; बाढ़ आदि से बचाने को बनाया गया बाँध
बैंक के मैथिली अर्थ
बैङ्क
संज्ञा
- बड़ा
Noun
- bank.
बैंक के मालवी अर्थ
बंक
विशेषण
- टेढ़ा, तिरछा, बाँका, वीर, हँसिये की तरह का एक टेढ़ा औजार।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा