bair meaning in kumaoni
बैर के कुमाउँनी अर्थ
क्रिया
- बरबाद करना (भोजन या भोज्य सामग्री का), परसी थाली में से कुछ ही खाकर शेष को अछूता छोड़ देना; 'खाओं सब खै लियो-बैर न करो अन्नक'
संज्ञा, पुल्लिंग
- दुश्मनी, शत्रुता, बैर, वैमनस्य, आशु कविता की प्रतिद्वन्दिता, पर्वतीय मेलों में स्वरचित कविता की प्रतियोगिता के लोकगीतों का एक प्रकार
बैर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- enmity, animosity, hostility
बैर के हिंदी अर्थ
बयर
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी के साथ ऐसा संबंध जिससे उसे हानि पहुँचाने की प्रवृत्ति हो और उससे हानि पहुँचने का डर हो , अनिष्ट संबंध , शत्रुता , मनमुटाव, विरोध , अदावत , दुश्मनी , जैसे,—उन दोनों कुलो में पीढ़ियों का बैर चला आता था
-
किसी के प्रति अहित कामना उत्पन्न करनेवाला भाव , प्रीति का बिल्कुल उलटा , वैमनस्य, दुर्भाव , द्रोह , द्वेष
उदाहरण
. वैर प्रीति नहिं दुरत दुराए । - बैर का फल और पेड़
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- हल में लगा हुआ चिलम के आकार का चोंगा जिसमें भरा हुआ बीज हल चलने में बराबर कूँड़ में पड़ता जाता है
बैर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबैर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 'देखें' बैर, बेर का वृक्ष या फल
बैर के अवधी अर्थ
बयर
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- दुश्मनी
बैर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दुश्मनी, शत्रुभाव
- विरोध, बुराई
- बेर
बैर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शत्रुता, दुश्मनी, वैमनस्य
Noun, Masculine
- enmity, hostility, ill-will.
बैर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शत्रुता, रंजिश, हवा उदा. बैर भँजाबो-शत्रु से बदला लेना, बैर मोल लैबो- व्यर्थ शत्रुता करना
बैर के ब्रज अर्थ
बयर
पुल्लिंग
-
बदला, शत्रुता , द्रोह बैमनस्य
उदाहरण
. मारि गाँठ मन भायो कीनो पहिलो बैर बाप को लीनो । - देखिए : 'बेर'
बैर के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- शत्रुता, दुश्मनी
- बेर का फल, बेर का पेड़
बैर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक फल
Noun
- jujube; Ziziplus. jujuba.
बैर के मालवी अर्थ
बेर
संज्ञा, पुल्लिंग
- बोर, एक खट्टा मीठा फल
विशेषण
- दुश्मनी, द्वेष, शत्रुता
बैर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा