bairaagii meaning in magahi
बैरागी के मगही अर्थ
संज्ञा
- वैष्णवों की एक शाखा, वैष्णवों का एक सम्प्रदाय
बैरागी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a recluse
- a sect of वैष्णव saints
बैरागी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वैष्णव मत के साधुओं का एक भेद, साधु
- संसार से विरक्त, जिसने सांसारिक वस्तुओं तथा सुखों के प्रति राग अथवा आसक्ति बिलकुल छोड़ दी हो
- ईश्वर में रमा रहने वाला व्यक्ति
बैरागी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वैश्णव मत के साधुओं का एक भेद
बैरागी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- वैष्णव साधुओं का एक भेद
- एक वैष्णव सम्प्रदाय, उदासी. 2. बैरागी साधु
- विरक्त
- विषय की इच्छा से रहित, विरक्त, उदासीन
बैरागी के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- जिसको सांसारिक मोह माया में कोई आसक्ति न हो, अनासक्त वैष्णव साधु पु. सं.
बैरागी के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- त्यागी , विरक्त
- बैष्णव साधुओं का एक भेद
बैरागी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- संन्यासी, फकोर
Noun
- recluse, ascetic.
बैरागी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा