बैरख

बैरख के अर्थ :

  • स्रोत - तुर्की

बैरख के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेना का झंडा, ध्वजा, पताका, निशान

    उदाहरण
    . चलती चपलान है फेरतै फिरंगै भट, इंद्र को न चाप रूप बैरख समाज को। . घन धावन बग पाँति पटो सिर बैरख तडित सोहाई। . बैरख ढाल गगन गा छाई। चाल कटक धरती न समाई।

बैरख के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

बैरख के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूमि को अधिकार में लेते समय सीमा निर्धारित करने के लिए गाड़ा गया खूटा (अरबी) झंडा, निशान, सीमा चिन्ह; ग्वल्ल देवता की छ: मास तक होने वाली पूजा से प्रभा- वित क्षेत्र के चतुर्दिक ऐसी खूटियाँ गाड़ दी जाती हैं

बैरख के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • झंडी का समूह , पताका , निशामा

    उदाहरण
    . चमेकति चपला न फेरत फिरंगे भट इंद्र की न चाप रूप बैरख समाज को ।

  • दे० 'बैभव'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा