बैस

बैस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - बयस
  • देखिए - वैश्य

बैस के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • ठाकुरों की एक जाति जिनके कारण बैसवाड़ा प्रांत का नाम पड़ा

बैस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • age

बैस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आयु, उम्र

    उदाहरण
    . औ नयन गयल मोर कजल देत। अरु बैस गयल पर पुरुष लेत। . बूझति है रुक्मिनी पिय! इनमें को वृषभानु किसोरी? नेक हमैं दिखरावो अपने बालापन की जोरी। परम चतुर जिन कीने मोहन सुबस बैस ही थोरी। बेरे ते जिहि यहैं पढ़ायो बुधि बल कल बिधि चोरी। . नित प्रति एकत हीं रहत बैस बरन मन एक। चहियत जुगल किशोर लखि लोचन जुगल अनेक।

  • यौवन, जवानी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (किसी मूल पुरुष के नाम पर) क्षत्रियों की एक प्रसिद्ध शाखा जो कन्नौज से लेकर अंतर्वेद तक बसी पाई जाती है

    विशेष
    . यह शाखा पहले थानेश्वर के पास बसती थी पीछे विक्रम संवत् 663 के लगभग इस शाखा के प्रसिद्ध सम्राट हर्षवर्धन ने पूरब के प्रदेशों को जीता और कन्नौज में अपनी राजधानी बनाई।

  • देखिए: 'वैश्य'

बैस के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बैस से संबंधित मुहावरे

बैस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षत्रियों की एक उपजाति

बैस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आयु वहस क्षत्रियों का एक उपवर्ग

बैस के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • उम्र, वयस, यौवन, जवानी

    उदाहरण
    . तिय सखिन साथ छवि की निकेत, लहलही बैस ललिता सुचेत।

  • क्षत्रियों की एक शाखा

    उदाहरण
    . सिरनेत बघेले बैस पुनि गहिरवार पड़िहार।

  • देखिए: 'बनिया'

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • बैठना, आसीन होना, स्थिर होना

    उदाहरण
    . ता दिन तें पदमाकर ताहि सुहात कछू न बिसूरति बैसी।

बैस के मगही अर्थ

संज्ञा

  • उम्र; (वैश्य) शास्त्रानुसार हिंदुओं के चार वर्षों में तीसरा, वैश्य

बैस के मैथिली अर्थ

  • देखिए: वैश्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा