बैसाखी

बैसाखी के अर्थ :

बैसाखी के मैथिली अर्थ

  • टू लाठी जोड़ि बनाओल एक अवलम्ब जे भए पशु लोक चलैत अछि

  • crutch used by cripples.

बैसाखी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a Hindu festival celebrated on the full moon-day of the month of बैसाख
  • a crutch (used by a lame person in walking)

बैसाखी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह लाठी जिसके सिर को कंधे के नीचे बगल में रखकर लँगड़े लोग टेकते हुए चलते हैं, इसके सिरे पर जो अदर्धचंद्रकार आड़ी लकड़ी (अड्डे के आकार की) लगी होती है, वही बगल में रहती, लँगड़े के टेकने की लाठी

    उदाहरण
    . बैसाखी धरि कंध शस्त्रचातुरी दिखावन । किमि जीतै रनखेत बड़ी विधि सों समझावन । . तिलक दुआदस मस्तक दीन्हे । हाथ कनक बैसाखी लीन्हे । . गिरइ बुद्ध बैसाखिय कर सों । होइ सरप तेहि धरइ न डर सों ।

  • वैशाख मास की पूर्णिमा

बैसाखी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बैशाख महीने की

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह लाठी जो लंगड़ा का सहारा बनता है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चैत के बाद के महीने का नाम

बैसाखी के गढ़वाली अर्थ

  • बैसाख की

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह लाठी जिसे बगल के नीचे रख उसके सहारे से लंगड़े लोग चलते है

  • a Hindu festival and fair celebrated on the full moon day of the month of Baisakh, the second month of the year of Vikrami calendar.

Noun, Feminine

  • a crutch.

बैसाखी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • विशाखा नक्षत्रयुक्त वैशाख महीने की पूर्णमासी ; वह लकड़ी की टेक विशेष जिसको बगल में लगाकर लँगड़ा मनुष्य चलता है

बैसाखी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • लंगड़ों को कंधे के नीचे लगाकर चलने की विशेष प्रकार की लाठी; ताड़-खजूर का रस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा