baiThak meaning in english
बैठक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- sitting
- meeting
- drawing room
- a kind of exercise performed by repeated alternation of sitting and standing postures (as डंड-बैठक)
- a seat
- base
- a pedestal (of an idol)
बैठक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बैठने का स्थान
उदाहरण
. चरष सरोवर समीप किधों बि क्वणित कलहसेन की बैठक बनाय की । -
वह स्थान जह कोई बैठता हो अथवा जहाँपर दुसरा आकर उसके साथ बैठा करते हों , चोपाल , अथाइ
उदाहरण
. वह अपनी बैठक न पलंग पर लेटा है, उसकी आँख क से लगी हैं, भोहे कुछ कुछ ऊपर को खिच गई है ओर वह चुपचाप देवहूति की छबि मन ही मन खींच रहा है । -
वह पदार्थ जिसपर बैठा जाता है , आसन , ठ
उदाहरण
. पिय आवत अँगनैया उठि कै लीन । चतुर तिरियवा पदक । . अति आदर सो बैठक दोन्हों । मेरे गृह वलि आई अति ही आनँद कीन्हो । - किसी मूर्ति या खभे आदि के नीचे की चोकी , आधार , पदस्तल
- बैठने का व्यागर , बैठाई , जमाव , जमावड़ा , जैसे,—उसके यहाँ शहर के लुच्चों की बैठक होती है
- आधिवेशन , सभासदों का एकत्र होना , जैसे, सभा की बैठक
- बैठने का ढंग या टेव , जैसे, जानवरों की बैठक
-
साथ उठाना बैठाना , संग , मेल
उदाहरण
. माथुर लोगन के सँग की यह बैठक तोहि अजौं न उबीठी । -
काँच या धातु आदि का दीवट जिसके सिरे पर बत्ती जलती या मोमबत्ती खोंसी जाती है , बैठकी
उदाहरण
. बैठक ओर हँडियों में मोमबत्तियाँ जल रही हैं । - एक प्रकार की कसरत जिसमें बार बार खडा होना और बैठना पडता है
बैठक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबैठक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबैठक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबैठक के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बैठने का स्थान, आसन, बैठने का ढंग, मेल
बैठक के अवधी अर्थ
संज्ञा
- घर के बाहर मेहमानों के बैठने का कमरा, दे० बइठक
बैठक के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बैठने का कमरा या चौपाल
बैठक के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी स्थान पर एकाधिक आदमियों का सौदेदश बैठना; आने-जाने (मेहमानों) के लिए बैठने का कमरा
बैठक के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बैठने की क्रिया या ढंग; बैठने की जगह, स्थान; आगंतुकों को बिठाने का कक्ष
Noun, Feminine
- act of sitting; seat or place to sit; a sitting room.
बैठक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गोष्ठी, समस्या पर विचार विमर्श करने के लिए कुछ लोगों की मिलकर बैठने की क्रिया किसी ग्राम देवता के आवेश का आवाहन
बैठक के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'बइठक'
बैठक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बैसवाक आसन
- उपवेशन साड़
- एक व्यायाम बेरि-बेरि ठाढ़ भए भए बैसनाइ
Noun
- seat,anything devised to sit on.
- meeting sitting together.
- physical exercise by sitting and standing again and again.
अन्य भारतीय भाषाओं में बैठक के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
बैठक - ਬੈਠਕ
गुजराती अर्थ :
बेठक - બેઠક
सभा - સભા
उर्दू अर्थ :
बैठक - بیٹھک
कोंकणी अर्थ :
साल
सभा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा