baiThanaa meaning in hindi
बैठना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
पुट्ठे के बल किसी स्थान पर इस प्रकार जमना कि धड ऊपर को सीधा रहे और पैर घुटने पर से मुडकर दीहरे हो जायँ , किसी जगह पर इस प्रकार टिकना कि कम से कम शरीर का आधा निचला भाग उस जगह से लगा रहे , स्थित होना , आसीन होना , आसन जमाना
उदाहरण
. बैठे सोह काम रिपु कैसे । धरे शरीर शांत रस लैसे । . बैठे बरासन राज जानकि मुदित मन दसरथ भए । . बैठो कोइ राज ओ पाटा । अंत सवै बैसे पुनि घाटा । - किसी स्थान या अवकाश में ठीक रूप से जमना , ठीक सि होना , जैसे, चूल का बैठना, अँगूठी के प्याले में नग बैठेना, सिर पर टोपी का बैठना, छेद में पेध कील बैठना
- कैडे पर आना , ठीक होना , अभ्यात होना , जासे,—कि काम में हाथ बैठना
- पानी या अन्य द्रव पदाथों में मिली हुई चीजों का नीचे तह में जम जाना , जल आदि के सि होने पर उसमें घुली वस्तु का नीचे आधार में जा लगना , पानी या भूमि मे किसी भारी चीज का दाब आदी पाय नीचे जाना या घँसना , दबना या डूबना , जैसे, ना बैठना, मकान का बैठना, इत्यादि
- सूजा या उभर हुआ न रहना , दबकर बराबर या गहरा हो जाना , पच जाना , धँसना , जैसे, आँख बैठना, फोड़ा बैठना , (कारबार) चलता न रहना , बिगडना , जैसे, को बैठना, कारबार बैठना, इत्यादि
- तौल में ठहरना या परत पड़ना , जैसे,—(क) दस मन गेहूँ का नो मन बैठा , (ख) रुपए का सेर भर घी बैठता है , संयो॰ क्रि॰—जाना ९
- लागत लगना , खर्च होना , जैसे,—घोड़े की खरीद में सो रुपए बैठे
- गुड का वह जाना या पिघल जाना
- चावल पकाने में गीला हो जाना
- क्षिप्त वस्तु का निर्दिष्ट स्थान पर पहुँचना , फेंकी या चलाई हुई चीज का ठीक जगह पर जा रहना , लक्ष्य पर पड़ना , निशाने पर लगना जैसे,—गोली बैठना, डंडा बैठना
- घोड़े आदि पर सवार होना , जैसे, घोडे पर बैठना, हाथी पर बैठना
- पौधे का जमीन में गाड़ा जाना , लगना , जैसे, जडहन बैठना
- किसी पद पर स्थित होना या नियत होना , जमना , जैसे, जब तुम उस पद पर एक बार बैठ जाओगे, तब फिर जल्दी नहीं हटाए जा सकोगे
- एक स्थान पर स्थिर होकर रहना , जगना
- (किसी वस्तु में) समाना , अँटना , आना
- किसी स्त्री का किसी पुरुष के यहाँ पत्नी के समान रहना , घर में रहना , जैसे,—वहु स्त्री एक सोनार के घर बैठ गई १९
- पक्षियों का अंडे सेना , जैसे, मुर्गी का बैठना
- जोड़ा खाना , भोग करना , (बाजारू)
- बेकाम रहना , काम छोड़कर खाली रहना , निरुद्योग रहना , निठल्ला रहना , बेरोजगार रहना जैसे,—वह आज ६ महीने से बैठा है; कैसे खर्च चले ?
- अस्त होना , जैसे, सूर्य का बैठना, दिन बैठना
बैठना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबैठना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबैठना से संबंधित मुहावरे
अन्य भारतीय भाषाओं में बैठना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
बैठणा - ਬੈਠਣਾ
गुजराती अर्थ :
बेसवुं - બેસવું
उर्दू अर्थ :
बैठना - بیٹھنا
कोंकणी अर्थ :
बसप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा