बैठकी

बैठकी के अर्थ :

बैठकी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दे. बैठक, 2. चारि खोलवाला कोठी जाहिमे अनेक प्रकारक अन्न राखल जाइत अछ

Noun

  • an earthen box with four apartments.

बैठकी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a kind of leg-exercise performed by repeated alternation of sitting and standing postures
  • plinth

बैठकी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बार-बार बैठने और उठने की कसरत, बैठक, बैठका

    उदाहरण
    . पहलवान जी सुबह-सुबह बैठकी करते हैं।

  • वह कर जो ज़मींदार की ओर से बाज़ार में बैठने वाले बनियों और दुकानदारों आदि पर लगाया जाता है, बरतराई
  • आसन, आधार

    उदाहरण
    . कनक भूमि पर कर पग छाया, यह उपमा एक राजत। कर कर प्रति पद प्रति मणि बसुधा कमल बैठकी साजत।

  • किसी स्थान पर प्रायः जाकर बैठने की क्रिया

    उदाहरण
    . आजकल वक़ील साहब के यहाँ उनकी बहुत बैठकी होती है।

बैठकी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बैठकी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आसन, आधार

विशेषण

  • जहाँ चार से अधिक व्यक्ति अपना विचारों का आदान-प्रदान करते हैं

बैठकी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाट में दुकान लगाने का कर

बैठकी के मगही अर्थ

  • दे. 'बइठकी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा