बैयाँ

बैयाँ के अर्थ :

बैयाँ के हिंदी अर्थ

हिंदी ; क्रिया-विशेषण

  • घुटनों के बल, बाहु की कुहनियों के बल, बकैयाँ

    उदाहरण
    . बैयाँ बैयाँ डोलत कन्हेयाँ की बलैयाँ जाउँ मैया मैया बोलत जुन्हैया को लखावै री ।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाह : भुजा, कलाई

    उदाहरण
    . बिनती करत गहे धन बैयाँ । बृंदावन तेरे बिनु सूनौ बसत तुम्हारी छैयाँ । . जसुदा गहति धाइ बैयाँ, मोहन करत न्हेयाँ न्हेयाँ नंददास बलि जाइ रे ।

बैयाँ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ, बाँह

बैयाँ के ब्रज अर्थ

  • इधर-उधर , दाए-बाएँ

स्त्रीलिंग

  • बाँह , भुजा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा