बजना

बजना के अर्थ :

  • अथवा - बज्जना

बजना के हिंदी अर्थ

हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • किसी प्रकार के आघात या हवा के जोर से बाजे आदि में से शब्द उत्पन्न होना, बोलना, जैसे, ड़ंका बजना, बाँसुरी बजना

    उदाहरण
    . मोहन तू या बात को, अपने हिये बिचार । बजत तँबूरा कहुँ सुने, गाँठ गठील तार । . परी मेरी ब्रजरानी तेरी बर बानी किधौं बानी हीं की बीणा सुख मुख में बजत है ।

  • आघात लगने से या ऐसे ही शब्द होना

    उदाहरण
    . मंदिर में घंटा बज रहा है ।

  • किसी भी यंत्र अथवा साधन द्वारा ध्वनि उत्पन्न होना
  • किसी वस्तु का दूसरी वस्तु पर इस प्रकार पड़ना कि शब्द उत्पन्न हो, आघात पड़ना, प्रहार होना, जैसे, सिर पर डंडा या जूता बजना

    उदाहरण
    . लोलुप भ्रमत गृहप ज्यों जहाँ तहँ सिर पदत्राण बजै । तदपि अधम बिचरत तेहि मारग कबहुँ न मूढ़ लजै ।

  • घड़ी का समय बताना

    उदाहरण
    . अभी चार बजे हैं ।

  • किसी वस्तु पर आघात से ध्वनि उत्पन्न होना
  • शस्त्रों का चलना, जैसे, लाठी बजना, तलवार बजना
  • वाद्य यंत्र से शब्द उत्पन्न होना

    उदाहरण
    . विवाह-स्थल पर शहनाई बज रही है ।

  • बाँसुरी, बाजे से आवाज़ निकलना
  • अड़ना, हठ करना, जिद करना

    उदाहरण
    . प्रीति करी तुमसों बजि के सुबिसारि करी तुम प्रीति घने की । . घरी बजी घरियार सुनि, बजि कहत बजाइ बहुरि न पैहै यह घरी, हरि चरनन चित लाइ ।

  • प्रख्याति पाना, प्रसिद्ध होना, कहलाना

    उदाहरण
    . गुन प्रभुता पदवी जहाँ तहाँ बनै सब कार । मिलै न कछु फल आक ते बजै नाम मंदार ।

  • ऐसा आघात लगना जिससे किसी प्रकार का उच्च शब्द उत्पन्न हो, जैसे-किसी के सिर पर डंडा बजना
  • किसी चीज पर आघात किये जाने पर ऊँची ध्वनि निकलना, जैसे-(क) घंटा बजना, (ख) तबला या मृदंग बजना

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह खिलौना जो बजता हो
  • वह जो बजता हो, बजनेवाला बाजा
  • रुपया, (दलाल)

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बाजा बजानेवाला

    उदाहरण
    . सेवक सकल बजनियाँ नाना । पूरन किए दान सनमान ।

बजना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to be played upon
  • to (produce) sound
  • to ring
  • to strike (as a clock etc.), to be struck
  • fighting to take place

बजना के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाजा

बजना के बुंदेली अर्थ

स्त्रीलिंग

  • आवाज करने वाली निर्जीव वस्तु

बजना के मगही अर्थ

  • दे. 'बाजन', बजने वाली वस्तु या यंत्र; बच्चों का बजनेवाला खिलौना

अन्य भारतीय भाषाओं में बजना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वज्जणा - ਵੱਜਣਾ

गुजराती अर्थ :

वागवुं - વાગવું

उर्दू अर्थ :

बजना - بجنا

कोंकणी अर्थ :

वाजवप

वाजोवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा