bajrii meaning in kumaoni
बजरि के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बजरी, कंकड़ी, ओला, हिमपात से पहले बालू की भाँति सूक्ष्म ठोस हिम कणों का आकाश से गिरना
बजरि के हिंदी अर्थ
बजरी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कंकड़ के छटे छोटे टुकड़े जो गच के ऊपर पीटकर बैठाए जाते हैं और जिनपर सुरखो और चूना डालकर पलस्तर किया जाता है, कंकड़ी
- ओला, वर्षोपल, बनौरी
-
छोटा नुमाइशी कँगूरा जो किले आदि की दीवारों के ऊपरी भाग में बराबर थोड़े थोड़े अंतर पर बनाया जाता है और जिसकी बगल में गोलियाँ चलाने के लिये कुछ अवकाश रहता है
उदाहरण
. है जो मेघगढ़ लाग अकासा । बजरी कटी कोट चहुँ पासा । - दे॰ 'बाजरा'
-
बज्रोली नामक मुद्रा, वि॰ दे॰ 'बज्रोली'
उदाहरण
. बजरी करंता अमरी राषै अमरि करंता बाई । भोग करता जो व्यंद राखे ते गोरख का गुरभाई । - छोटा कंकड़
- पत्थर को तोड़कर बनाए जाने वाले वे छोटे-छोटे टुकड़े जो फ़र्श, सड़क आदि बनाने के काम आते हैं
बजरि के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबजरि के कन्नौजी अर्थ
बजरी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पत्थर की छोटी-छोटी टुकड़ी, कंकड़
बजरि के बघेली अर्थ
बजरी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कंकड़-पत्थर का चूर्ण, कंकड़ी वाली मोटी बालू या रेत
बजरि के बज्जिका अर्थ
बजरी
संज्ञा
- भाई-दूज पर बहनों का भाइयों को केराव (बजरी) खिलाना
बजरि के बुंदेली अर्थ
बजरी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नदी की रेत, बालू, दीवारों के ऊपर छोटा कंगूरा, कंकड़ी
बजरि के ब्रज अर्थ
बजरी
स्त्रीलिंग
- छोटी छोटी कंकड़ी
बजरि के मैथिली अर्थ
बजरी
संज्ञा
- छोट-छोट कांकड़
Noun
- granule.
बजरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा