बकायन

बकायन के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बकायन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीम की जाति का एक पेड़ जिसकी पत्तियाँ नीम की पत्तियों के सदृश पर उनसे कुछ बड़ी होती हैं, महानिंब

    विशेष
    . इसका पेड़ भी नीम के पेड़ से बड़ा होता है। फल नीम की तरह पर नीलापन लिए होता है। इसकी लकड़ी हल्की और सफे़द रंग की होती है। इससे घर के संगहे और मेज़-कुर्सी आदि बनाई जाती हैं। इस पर बार्निश और रंग अच्छा खिलाता है। लकड़ी नीम की तरह कड़ुई होती है। इससे उसमें दीमक घुन आदि नहीं लगते। वैद्यक में इसे कफ़, पित्त और कृमि का नाशक लिखा है और वमन आदि को दूर करने वाला तथा रक्तशोधक माना है। इसके फूल, फल, छाल और पत्तियाँ औषध के काम आती हैं। बीजों का तेल मलहम में पड़ता है। इसके पेड़ समस्त भारत में और पहाड़ों के ऊपर तक होते हैं।

बकायन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

बकायन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीम की जाति का एक वृक्ष महानिंव (मीठा नीम)

बकायन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नीम की जाति का एक पेड़ जिसकी पत्तियाँ, फल, फूल दवा के काम आते हैं, बकेना

बकायन के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीम की जाति का एक पेड़, महानिंब

    उदाहरण
    . निरगुंडी गठबात को कही बकायन ठोन ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा