बकलस

बकलस के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

बकलस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की चौकोर या लंबोतरी विलायती अंकुसी या चौकोर छल्ला जो किसी बंधन के दो छोरों को मिलाए रखने या कसने के काम में आता है , बकसुआ

    विशेष
    . यह लोहे, पीतल या जर्मन सिल्वर आदि का बनता है और विलायती बिस्तरबंद या वेस्टकोट आदि के पिछले भाग अथवा पतलून की गोलिस आदि में लगाया जाता है । कहीं कहीं जैसे, जूतों पर, इसे केवल शोभा के लिये भी लगाते हैं ।

बकलस के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

बकलस के मगही अर्थ

संज्ञा

  • किसी बंधन के दोनों छोरो को मिलाने या कसने हेतु बंधन में लगी अंकुसी

बकलस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • औंकुसवाला बन्द

Noun

  • buckte.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा