बखान

बखान के अर्थ :

बखान के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • कथन; व्याख्यान; तारीफ; बड़ाई

बखान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • description
  • exposition
  • eulology, praise

बखान के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्णन, कथन

    उदाहरण
    . बपु जगत काको नाउँ लीजै हो जदु जाति गोत न जानिए । गुणंरूप कछु अनुहार नहिं कहि का वखान बखानिए ।

  • प्रशंसा, गुणकीर्तन, स्तुति, बड़ाई

    उदाहरण
    . दिन दस आदर पाय के कै करि ले आपु बखान । . तेहि रावन कँह लघु कहसि, नर कर करासि बखान । रे कापि बर्बर खर्व खल अब जाना तब ज्ञान ।

बखान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बखान के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्णन, कथन, गुणकीर्तन, प्रशंसा

बखान के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्णन, प्रशंसा

बखान के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्णन. 2. प्रशंसा

बखान के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्णन, विस्तार रूप में किया गया वर्णन

Noun, Masculine

  • exposition, description, narration.

बखान के बघेली अर्थ

क्रिया

  • यशोगान, बड़ाई, तारीफ, वर्णन एवं व्याख्या

बखान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्णन, विवरण

बखान के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, सकर्मक

  • वर्णन , कथन

    उदाहरण
    . दुख को बखान करिवै कौं ।

  • प्रशंसा
  • वर्णन करना; प्रशंसा करना

बखान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बयान, कथन, उक्ति
  • वर्णन, स्तुति, प्रशंसा

Noun

  • statement, version, narration.
  • description; eulogy, praise.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा