बखेड़ा

बखेड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बखेड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a row, broil
  • mess
  • complication
  • difficulty

बखेड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उलझाव, झझट, उलझन, जैसे,— इस काम में बहुत बखेड़ा होगा
  • झगड़ा, टंटा, विवाद, जैसे,— अब उन लोगों में भारी बखेड़ खड़ा होगा
  • कठिनता, मुशकिल
  • व्यर्थ विस्तार, आडंबर, भारो आयोजन, क्रि॰ प्र॰—करना, —फैलाना, —मचाना, —होना

बखेड़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बखेड़ा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

बखेड़ा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आडम्बर, व्यर्थ का विस्तार, विवाद, झगड़ा

बखेड़ा के कन्नौजी अर्थ

बखेड़ा

  • बखेड़ा, झगड़ा, टंटा. 2. कठिनाई, परेशानी

बखेड़ा के बघेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • झंझटनुमा वार्ता, आपत्तिदायी वार्ता या समस्या

बखेड़ा के ब्रज अर्थ

बखेड़ा

पुल्लिंग

  • आडंबर ; झगड़ा , विवाद

बखेड़ा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • उलझन, झंझट, टंटा, रुकावट

बखेड़ा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • झञ्झट, विवाद, झमेल

Noun

  • complication, trouble, row.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा