बखरा

बखरा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बखरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाग, हिस्सा बॉट

बखरा के हिंदी अर्थ

बख़रा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाग , हिस्सा , बाँट , दे॰ 'बाखर'
  • विभक्त होने या बँटने पर मिलनेवाला अंश
  • हिस्सेदारों को मिलने वाला अपना-अपना हिस्सा

बखरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • हिस्सा

बखरा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • हिस्सा, भाग

बखरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिस्सा

    उदाहरण
    . आम के बखरा लाग गइल बा।

Noun, Masculine

  • part, share, heap.

बखरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • भाग, हिस्सा; बटवारा में मिली वस्तु; किसी सम्पत्ति में प्राप्त अंश

बखरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, समानार्थक युग्म

  • अंश, भाग

Noun, Repetitive

  • share, allotment.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा