बकी

बकी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बकी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बकासुर की बहन पूतना नामक राक्षसी जो कंस के आदेश से अपने स्तनों पर विष लगाकर कृष्ण को मारने के लिए गई थी मगर कृष्ण ने उसका दूध पीते समय उसे ही मार डाला था

    उदाहरण
    . बकी कपट करि मारन आई। सो हरि जू बैकुंठ पठाई।

बकी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बकी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नोटों में लगने वाली एक दीमक, कागजों का घुन

बकी के ब्रज अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • पूतना राक्षसो

    उदाहरण
    . २०-बझी को रूप देखि ।

  • बगुली

    उदाहरण
    . भज्यो सकर बकी बनि धाई ।

  • ठगने वाली , छलने वाली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा