bakkhar meaning in bagheli
बखर के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जुताई के बाद ढेलों को समतल व जुताई करने वाला कृषि उपकरण
बखर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a cattle-pen
बखर के हिंदी अर्थ
बक्खर
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार की घास, देखिए : 'बाखर'
- पशुबंधन का स्थान
- चौपाया बाँधने का बाड़ा; खेत
- खेत जोतने का उपकरण; एक प्रकार का हल, बक्खल
- बैलों द्वारा खींचा जानेवाला एक प्रकार का हल
- वह रस्सी जिससे हेंगा बाँधकर खींचा जाता है
- वह गोल घेरा या बड़ा पात्र जिसमें किसान अन्न रखते हैं
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
कई प्रकार के पौधों की पत्तियों और जड़ों के कूटकर तैयार किया हुआ वह खमीर जो दूसरे पदार्थों में खमीर उठाने के लिये डाला जाता है, यह प्रायः खोए आदि में डाला जाता है, बंगाल में इसका प्रयोग अधिक होता है
उदाहरण
. बक्खर पेड़ की पत्तियों, जड़ों आदि से बनाया जाता है।
बखर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का हल. 2. जनानखाने से अलग घर
- देखिए : बखारी
बखर के कुमाउँनी अर्थ
बक्खर
संज्ञा, पुल्लिंग
- शक्कर या चीनी का गरम बोल, गाय-बैल बाँधने का बाड़ा, बाबर, जलेबी भादि मिष्ठान बनाने के लिए चीनी आदि का घोल
बखर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खेत के खरपतवार तथा काँस निकालने का
बखर के ब्रज अर्थ
बक्खर
पुल्लिंग
- ईख के रस में पकाया हुआ चावल
बखर के मालवी अर्थ
बक्खर
संज्ञा, पुल्लिंग
- कृषि उपकरण जिससे ज़मीन की मिट्टी उलटपलट की जाती है, करी
बक्खर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा