bakram meaning in bundeli
बकरम के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़े के कालर आदि को कड़ा करने के लिए अंदर डाला जाने वाला मोटा कपड़ा
बकरम के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- buckram, a typical stiffened cloth used for stuffing coat-collars and sleeves, etc
बकरम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रक प्रकार का कड़ा किया हुआ वस्त्र जो आस्तीन, कालर आदि में कड़ाई के लिये लगाया जाता है
-
गोंद आदि लगाकर कड़ा किया हुआ कपड़ा जो किसी पहनावे के कालर, आस्तीन आदि में अंदर से लगाया जाता है
उदाहरण
. बकरम लगाने से कालर, आस्तीन आदि कड़े रहते हैं । - गोंद आदि लगाकर कड़ा किया हुआ वह करारा कपड़ा जो पहनने के कपड़ों के कालर, आस्तीन आदि में कड़ाई लाने के लिए अन्दर लगाया जाता है
बकरम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबकरम के कन्नौजी अर्थ
बुकरम
संज्ञा, पुल्लिंग
- गोंद आदि से कड़ा किया हुआ कपड़ा जो कपड़ों के कालर, आस्तीन आदि में भरा जाता है
बकरम के कुमाउँनी अर्थ
बुकरम, बक्रम
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे०-बक्रम; बुक्रम, कोट के बाँहों के जड़ पर पहनाया जाता है
बकरम के मगही अर्थ
संज्ञा
- कोट-कमीज आदि के किसी भाग को कड़ा करने के लिए की जाने वाली मोटी कपड़े की पट्टी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा