बकसुआ

बकसुआ के अर्थ :

  • अथवा - बकसुवा

बकसुआ के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे,पीतल आदि का बना हुआ अँकुशीदार छल्ला जो किसी बंधन के दोनों छोरों को मिलाए रखने या कसने के काम में लाया जाता है, देखिए : 'बकलस'

बकसुआ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a buckle, fibula

बकसुआ के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बक्सुआ जो वास्कट आदि में लगता है

बकसुआ के कन्नौजी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बकल्स, सेफ्टी पिन
  • लोहे या पीतल आदि का चौकोर छल्ला, जो घोड़े की पीठ पर एक रस्सी से बँधे हुए दोनों ओर लटकते हैं और जिस पर पैर रखकर व्यक्ति घोड़े पर सवार होते हैं

बकसुआ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बकलस, लोहे, पीतल, स्टील आदि का बकलस या छल्ला जिसमें तस्मे (फ़ीते) आदि फसाए जाते हैं

Noun, Masculine

  • buckle.

बकसुआ के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बेल्ट में लगी हुई लोहे की क्लिप

बकसुआ के बुंदेली अर्थ

बक्सुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौकोर छल्ला जिसमें काँटा लगा होता है जिसके सहारे किसी पट्टी को खिसकने से रोका जाता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा