baksu.aa meaning in kannauji
बकसुआ के कन्नौजी अर्थ
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बकल्स, सेफ्टी पिन
- लोहे या पीतल आदि का चौकोर छल्ला, जो घोड़े की पीठ पर एक रस्सी से बँधे हुए दोनों ओर लटकते हैं और जिस पर पैर रखकर व्यक्ति घोड़े पर सवार होते हैं
बकसुआ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a buckle, fibula
बकसुआ के हिंदी अर्थ
बकसुवा
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- लोहे,पीतल आदि का बना हुआ अँकुशीदार छल्ला जो किसी बंधन के दोनों छोरों को मिलाए रखने या कसने के काम में लाया जाता है, देखिए : 'बकलस'
बकसुआ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबकसुआ के अवधी अर्थ
संज्ञा
- बक्सुआ जो वास्कट आदि में लगता है
बकसुआ के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बकलस, लोहे, पीतल, स्टील आदि का बकलस या छल्ला जिसमें तस्मे (फ़ीते) आदि फसाए जाते हैं
Noun, Masculine
- buckle.
बकसुआ के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बेल्ट में लगी हुई लोहे की क्लिप
बकसुआ के बुंदेली अर्थ
बक्सुआ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चौकोर छल्ला जिसमें काँटा लगा होता है जिसके सहारे किसी पट्टी को खिसकने से रोका जाता है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा