bakuchii meaning in english
बकुची के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- diminutive of बकुचा
बकुची के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
औषध के काम में प्रयुक्त होने वाले एक पौधे का नाम
विशेष
. यह पौधा हाथ, सवा हाथ ऊँचा होता है। इसकी पत्तियाँ एक अंगुल चौड़ी होती है और डालियाँ पृथ्वी से अधिक ऊँची नहीं होती तथा इधर-उधर दूर तक फैलती हैं। इसका फूल गुलाबी रंग का होता है। फूलों के झड़ने पर छोटी-छोटी फलियाँ घोद में लगती हैं जिनमें दो से चार तक गोल-गोल चौड़े और कुछ लंबाई लिए दाने निकलते हैं। दानों का छिलका काले रंग का, मोटा और ऊपर से खुरदरा होता है। छिलके के भीतर सफे़द रंग की दो डालें होती हैं जो बहुत कड़ी होती हैं और बड़ी कठिनाई से टूटती हैं। बीज से एक प्रकार की सुगंध भी आती है। यह औषध में काम आता है। वैद्यक में इसका स्वाद मीठापन और चरपरापन लिए कड़ुवा बताया गया है और इसे ठंडा, रुचिकर, सारक, त्रिदोषध्न और रसायन माना है। इसे कुष्टनाशक और त्वग्रोग की औषधि भी बतलाया है। कहीं-कहीं काले फूल भी बहुत होती है।
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
छोटी गठरी
उदाहरण
. देवी ने कपड़ों की एक छोटी सी बकुची बाँधी।
बकुची के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबकुची के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबकुची से संबंधित मुहावरे
बकुची के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटी गठरी
बकुची के मगही अर्थ
संज्ञा
- (बकुचा) छोटी गठरी
- (हि.) औषधीय गुण वाला एक पौधा
बकुची के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक वनौषधि
- एक माछ
Noun
- a herb.
- a fish.
बकुची के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा