बकवाद

बकवाद के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बकवाद के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • व्यर्थ की वार्ता, बकबक

बकवाद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • twaddle, palaver, tattle, gabble/jabbering
  • lalorrhoea

बकवाद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • व्यर्थ की बात, बकबक, सारहीन वार्ता

    उदाहरण
    . खलक मिला खाली रहा किया बकवाद । बाँझ झुलावे पालना तामे कौन सवाद । . कहि कहि कपट सँदेसन मधुकर कत बकवाद बढ़ावत । कारो कुटिल निठुर चित अतर सूरदास कवि गावत ।

बकवाद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बकवाद के कन्नौजी अर्थ

बक वाद

  • निर्थक वार्ता, बकवास

बकवाद के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • व्यर्थ की बात

    उदाहरण
    . प्रभु कहें तजि बकबाध । . प्रभु कहें तजि बकबाध । . प्रभु कहें तजि बकबाध । . प्रभु कहें तजि बकबाध ।

बकवाद के मैथिली अर्थ

बकवास

संज्ञा

  • तर्कहीन आग्रहपूर्ण बहस

Noun

  • baseless dogmatic argument.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा