bal meaning in english
बल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- strength, power
- force
- army
- potency
- vigour, vitality
- emphasis
- stress
- kink
- twist, contortion
बल के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- ऐंठन , मरोड़ , वह चक्कर या घुमाव जो किसी लचीली या नरम वस्तु को बढ़ाने या घुमाने से बीच बीच में पड़ जाय , पेच , क्रि॰ प्र॰—पड़ना , —होना
- फेरा , लपेट , जैसे,—कई बल बाँधोगे तब यह न छूटेगा
- शक्ति , सामर्थ्य , ताकत , जोर , बूता
- भार उठाने की शक्ति , सँभार , सह
- लहरदार घुमाव , गोलापन लिए वह टेढ़ापन जो कुछ दूर तक चला गया हो , पेच , क्रि॰ प्र॰—पड़ना
- आश्रय , सहारा , जैसे, हाथ के बल, सिर के बल, इत्यादि
- कोई संगठित शक्ति जो समूह, दल, संस्था आदि के रूप में प्रकट होती है
- टेढ़ापन , कज , खम , जैसे,—इस छड़ी में जो बल है वह हम निकाल देंगे
-
आसरा , भरोसा , बिर्ता
उदाहरण
. जो अंतहु अस करतब रहेऊ । माँगु माँगु तुम्ह केहि बल कहेऊ । . कत सिख देइ हमहि कोउ माई । गालु करब केहि कर बल पाई । - सुकड़न , शिकन , गुलझट , क्रि॰ प्र॰—पड़ना
- कोई बात दूसरों से मनवाने का गुण
- लचक , झुकाव , सीधा न रहकर बीच से झुकने की मुद्रा
- सेना , फौज
- कज , कसर , कमी , अंतर , फर्क , जैसे,—(क) पाँच रुपए का बंल पड़ता है नहीं तो इतने में मैं आपके हाथ वेच देता , (ख) इसमें उसमें बहुत बल हैं
- किसी वस्तु की ऐंठन; मरोड़
- बलदेव , बलराम
- एक राक्षस का नाम
- अधपके जौ की बाल
- लपेट; फेरा, -खाना : इठलाना; लहराना
-
एक असुर
उदाहरण
. बल का वर्णन पुराणों में मिलता है । - बरुण नामक वृक्ष
-
ऐसा आधार या आश्रय जिसके सहारे अपने बूते या शक्ति से बढ़कर कोई काम किया जाता है
उदाहरण
. बच्चा घुटनों के बल चलने लगा है । - सत्य
- काम
-
किसी विशेष वस्तु आदि को दिया जाने वाला महत्त्व
उदाहरण
. मंत्री जी ने अपने भाषण में शिक्षा और परिवार नियोजन पर बल दिया । - पुरुष तेज , शुक्र
-
राज्य या शासन के सशस्त्र सैनिकों आदि का वर्ग जिसकी सहायता से युद्ध, रक्षा, शांतिस्थापना आदि कार्य होते हैं
उदाहरण
. हमारे राज्य का पुलिस बल बहुत सशक्त है । - औषधि
- कोई ऐसा तत्व जो कोई कार्य करता, कराता या क्रियात्मक रूप में अपना प्रभाव दिखलाता हो
- मोटाई , स्थूलता
- वह संरचना जो किसी वस्तु के मुड़ जाने या सिकुड़ने पर बनती है
- रक्त
- रस्सी आदि में होने वाला घुमाव
- काक, कौआ
- वह शक्ति जिससे हम किसी से कुछ करवा सकते हैं
- कृष्ण के बड़े भाई जो रोहिणी के पुत्र थे
- हाथ
- पार्श्व , पहलू , जैसे, दहने बल, बाएँ बल
हिंदी ; अव्यय
-
तरफ, ओर
उदाहरण
. साँवला । सोहन मोहन गमरू इत बल आइ गया ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 'बाल' शब्द का समासगत रूप, जैसे, बलटुट और बलतोड़
बल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबल से संबंधित मुहावरे
बल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लपेट, फेरा, ऐंठन, घुमाव, टेढ़ापन
संज्ञा, पुल्लिंग
- सेना, स्थुलता शरीर की शक्ति सामर्थ्य, आश्रय, सहारा
बल के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शक्ति
बल के कन्नौजी अर्थ
बलु
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- त्वचा पर सिकन से पड़ी हुई रेखा
- शरीर की शक्ति, ताकत. 2. सेना. 3. भरोसा, सहारा
बल के कुमाउँनी अर्थ
फ़ारसी
-
बकौल अर्थात् ऐसा कहा जाता है या ऐसा घोषित किया जाता है;
उदाहरण
. 'ऊ आछ बल' -
बताया गया है कि वह आया
उदाहरण
. 'वील नि मानि बल' - वह नहीं माना, बताया गया है
संज्ञा, पुल्लिंग
- शक्ति, सामर्थ्य, ताकत
बल के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शारीरिक शक्ति, सामर्थ्य, जोर, ताकत; सेना
क्रिया-विशेषण
- ऐंठन, लपेट, फेरा
- गढ़वाली भाषा का एक विलक्षण और विशिष्ट अर्थ द्योतक शब्द; कि; अप्रत्यय या परोक्ष कथन में अनायास प्रयुक्त, दो उपवाक्यों को जोड़ने, संदेह प्रकटन, 'कहा जाता है', 'ऐसा सुना जाता है' के अर्थ में प्रयुक्त योजक
Noun, Masculine
- emphasis, stress; strength; force, army.
Adverb
- twist,turn, bend.
- a very special word in Garhwali language, that', generally used to complete an indirect speech it is said that', a conjunction for joining various different sub sentences.
बल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शक्ति, फर्क, झुकाव, प्रोत्साहन
बल के ब्रज अर्थ
बलजू, बलदाऊ, बलदेव, बलभद्र, बलराई, बलराम
पुल्लिंग
-
कृष्ण के भाई , बलराम
उदाहरण
. बल बछरा जब काढ़े । - शक्ति ; सामध्यं ; शरीरः; वीर्य ; पार्श्व , पहलू ; सेमा
अकर्मक क्रिया
- जलनर , प्रदीप्त होना
बल के मगही अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा
- ताकत, बौसाओ
बल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- जोर, बूता, शक्ति
- उच्चारणमें चोट/आघात
- दबाव
- सेना
- भरोस, अवलम्ब, सहारा
Noun
- force, might.
- stress, emphasis.
- pressure.
- army, force, military power.
- dependence.
बल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मरोड़, बँट, सामर्थ्य, ताकत, जोर।
अन्य भारतीय भाषाओं में बल के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
बल - ਬਲ
वट्ट - ਵੱਟ
गुजराती अर्थ :
बल - બલ
जोर, ताकात - જોર, તાકાત
करचली - કરચલી
उर्दू अर्थ :
ज़ोर - زور
ताक़त - طاقت
शिकन - شکن
कोंकणी अर्थ :
बळ ताकत
सुरकुती
मिर्र्यो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा