बला

बला के अर्थ :

बला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a calamity, an affliction
  • misfortune
  • an evil spirit

बला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बरियारा नामक क्षुप , दे॰ 'बरियारा'
  • वैद्यक के अनुसार पौधों वी एक जाति का नाम

    विशेष
    . इसके अंतर्गत चार पौधे माने जाते हैं—(क) बला या बरियारा । (२) महाबला या सहदेवी (सहदेइया) । (३) अतिबला या कँगनी और (४) नागवला वा गँगेरन । ये चारों पीवे पौष्टिक माने जाते हैं और इन्हें 'बलाचतुष्टय' भी कहते हैं । इन चारों पौर्धे में 'राजबला' का मिश्रण 'बलापंचक' नाम से अभिहित है । इनके बीज, जड़ आदि का प्रयोग औषध में होता है ।

  • मंत्र वा विद्या का नाम जिससे युद्ध के समय योद्धा को भूख और प्यास नहीं लगती
  • नाट्यशास्त्र के अनुसार नाटकों में छोटी बहन का संबोधन
  • दक्ष प्रजापति की एक कन्या का नाम

    उदाहरण
    . बला का वर्णन पुराणों में मिलता है ।

  • पृथ्वी
  • लक्ष्मी
  • जैनियों के ग्रंथानुसार एक देवी जो वर्तमान अवसर्पिणो में सत्रहवें अर्हत के उपदेशों का प्रचार करती है ९
  • दे॰ 'वला'
  • किसी अनिष्ट घटना से उत्पन्न होने वाली ऐसी स्थिति जिसमें बड़ी हानि हो सकती हो
  • बला1 (सं.)
  • बरियारा नामक क्षुप
  • वैद्यक में पौधों का एक वर्ग जिसके अंतर्गत ये चार पौधे हैं-बला या बरियारा, महाबला या सहदेई, अतिबला या कँगनी और नागबला या गंगरेन

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दैवीय आपदा, आपत्ति , आफ़त, गजब, मुसीबत, संकट, विपत्ति
  • बहुत कष्ट देने वाला व्यक्ति या वस्तु, दुःख , कष्ट
  • किसी मृत स्त्री की आत्मा का वह कल्पित रूप जो मुक्ति या मोक्ष के अभाव में उसे प्राप्त होता है और जिसमें वह प्रायः कष्टदायक और अमांगलिक कार्य करती है, भूत , प्रेत , भूत प्रेत की बाधा, (अंधविश्वास) भूत-प्रेत बाधा, आसमानी मुसीबत
  • रोग , व्याधि , जैसे,—इस बच्चे की सब बला तू ले जा
  • भद्दी, क्रूर और लड़ाकू स्त्री

बला से संबंधित मुहावरे

बला के कन्नौजी अर्थ

बलाइ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विपत्ति, कष्ट, मुसीबत. 2. रोग, बीमारी. 3. बहुत कष्ट देने वाली वस्तु

बला के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आपत्ति, रोग

बला के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कष्ट, दुःखदायक दशा, विपत्ति, आफत; घोर, संकट; भूत-प्रेतों की लीला; अद्भुत या विचित्र वस्तु; रोग, व्याधि; परेशान करने वाला कार्य, वस्तु या प्राणी |

Noun, Feminine

  • misfortune, affliction,evil spirit; an awful or terrible thing or person.

बला के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बल्ला, वाला

बला के मैथिली अर्थ

  • दे. बलाबाला

बला के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • वैद्यक अनुसार पौधों की एक जाति, पृथ्वी, लक्ष्मी, वि. आपत्ति, आफत, दुःख, कष्ट, भूतप्रेत या उनकी बाधा, घोर, विकट।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा